रहता है दिल में मेरे और चरणों में मैं रहता हूँ भजन लिरिक्स

रहता है दिल में मेरे,
और चरणों में मैं रहता हूँ,
वो मुरली वाला है,
जिसे मैं प्यार करता हूँ,
वो मुरली वाला है,
जिसे मैं प्यार करता हूँ।।

तर्ज – जीता था जिसके लिए।
(केवल स्थाई)



दिल एक मंदिर,

समझता है कान्हा,
चरणों से बढ़कर,
ना कोई ठिकाना,
कहता वो सब कुछ मुझे,
और मैं भी इसे कहता हूँ,
वो मुरली वाला है,
जिसे मैं प्यार करता हूँ,
वो मुरली वाला है,
जिसे मैं प्यार करता हूँ।।



ये दिल से बाहर,

निकलता नहीं है
मिलने का मौका भी,
मिलता नहीं है,
इसकी ख़ुशी के लिए,
ये ग़म भी मैं सहता हूँ,
वो मुरली वाला है,
जिसे मैं प्यार करता हूँ,
वो मुरली वाला है,
जिसे मैं प्यार करता हूँ।।



ना कोई रिश्ता,

ना कोई नाता,
‘बनवारी’ किस्सा,
समझ में ना आता,
लगता है सब कुछ मेरा,
और मैं भी तो कुछ लगता हूँ,
वो मुरली वाला है,
जिसे मैं प्यार करता हूँ,
वो मुरली वाला है,
जिसे मैं प्यार करता हूँ।।



रहता है दिल में मेरे,

और चरणों में मैं रहता हूँ,
वो मुरली वाला है,
जिसे मैं प्यार करता हूँ,
वो मुरली वाला है,
जिसे मैं प्यार करता हूँ।।

Singer – Salamat Khatu


Previous articleमेरे श्याम की चौखट पे जो भी झुक जाता है भजन लिरिक्स
Next articleआए है श्याम तेरे दर पे मोरछड़ी लहरा दो भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here