गजब का दावा है पापियों का अजीब जिद पर संभल रहे हैं लिरिक्स

गजब का दावा है पापियों का,
अजीब जिद पर संभल रहे हैं,
उन्हीं से झगड़े पर तुल रहे हैं,
जिनसे त्रयलोक पल रहे हैं।।



वे कह रहे हैं कि श्यामसुन्दर,

अधम उधारण बने कहाँ से,
ख़िताब हमसे हे नाथ लेकर,
हमी से फिर क्यों बदल रहे हैं।।



गरीब अधमों के तुम हो प्रेमी,

ये बात मुद्दत से सुन रहे हैं,
इसी भरोसे पे तुमसे भगवन,
लड़ रहे हैं मचल रहे हैं।।



हमारा प्रण है कि पाप करलें,

तुम्हारा प्रण है कि पाप हरलें,
तुम अपने वादे से टल रहे हो,
हम अपने वादे पर चल रहे हैं।।



नहीं है आँखों कि अश्रुधारा,

तुम्हारी उल्फ़त का ये असर है,
पड़े वे पापों के दिल में छाले,
जो ‘बिन्दु’ बनकर निकल रहे हैं।।



गजब का दावा है पापियों का,

अजीब जिद पर संभल रहे हैं,
उन्हीं से झगड़े पर तुल रहे हैं,
जिनसे त्रयलोक पल रहे हैं।।

स्वर – प्रेमभूषण जी महाराज।
रचना – बिंदु जी।
प्रेषक – अश्विनी तिवारी राहुल
6261495501


Previous articleदो रोटी देने को जब भी कोई हाथ बढाता है भजन लिरिक्स
Next articleतेरे भरोसे बैठ्यो सांवरे बोल कहा मैं जाऊं भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here