नैया मझधार है जाना उस पार है भजन लिरिक्स

नैया मझधार है,
जाना उस पार है,
मेरी नैया का मेरा,
बाबा खेवनहार है।।

तर्ज – मेरी जो लाज है।



जो जैसे भाव है लाता,

ये वैसा ही फल देता,
पल में झोली भर देता,
बदले में कुछ ना लेता,
प्रेमी पे बाबा तेरे,
कितने उपकार हैं,
मेरी नैया का मेरा,
बाबा खेवनहार है।
नईया मझधार है,
जाना उस पार है,
मेरी नैया का मेरा,
बाबा खेवनहार है।।



दुनिया से जो हारा,

ये देता उसे सहारा,
लाखों भक्तों का जीवन,
इसने पल भर में संवारा,
जो चाहो मांग लो,
जितनी दरकार है,
मेरी नैया का मेरा,
बाबा खेवनहार है।
नईया मझधार है,
जाना उस पार है,
मेरी नैया का मेरा,
बाबा खेवनहार है।।



जो दुनिया के ठुकराए,

ये उनको गले लगाए,
आँखों के आंसू पोंछे,
और सर पर हाथ फिराए,
गिरते को थाम ले,
ऐसी सरकार है,
मेरी नैया का मेरा,
बाबा खेवनहार है।
नईया मझधार है,
जाना उस पार है,
मेरी नैया का मेरा,
बाबा खेवनहार है।।



नैया मझधार है,

जाना उस पार है,
मेरी नैया का मेरा,
बाबा खेवनहार है।।

Singer – Aditi Bansal


Previous articleलाल लंगोटे वाले वीर हनुमान है भजन लिरिक्स
Next articleमन में बाजी शहनाई कि फागण आया है भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here