मेरी जिन्दगी में गमो का जहर है शिव भजन लिरिक्स

मेरी जिन्दगी में,
गमो का जहर है,
ओ विष पिने वाले,
छुपा तू किधर है।।

तर्ज – तुम्ही मेरे मंदिर।



ना तुमसा दयालु,

कोई और भोले,
जो ठुकरा के अमृत को,
पिए विष के प्याले,
लिया तीनो लोको का,
भार अपने सर है,
ओ विष पिने वाले,
छुपा तू किधर है।।



गरीबों का साथी,

ना बनता है कोई,
फ़साने भी उनके ना,
सुनता है कोई,
यहाँ फेर ली अपनों,
ने भी नजर है,
ओ विष पिने वाले,
छुपा तू किधर है।।



बडी आस लेकर के,

तुमको पुकारा,
कर दो दया मुझपे,
हूँ गम का मारा,
कहे ‘सोनू’ होता ना,
मुझसे सबर है,
ओ विष पिने वाले,
छुपा तू किधर है।।



मेरी जिन्दगी में,

गमो का जहर है,
ओ विष पिने वाले,
छुपा तू किधर है।।

स्वर – सौरभ मधुकर।


Previous articleभोला टाबरिया ने भूल्या कईया सरसी रे भजन लिरिक्स
Next articleदरसण चालो रे भाईडा दरसण चालो रे भादवा माता भजन
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here