संकट काटे पलभर में ये भक्तों सारे जहान का भजन लिरिक्स

संकट काटे पलभर में ये,
भक्तों सारे जहान का,
झंडा हनुमान का,
सालासर धाम का।।

तर्ज – झूम उठा दिल देख नजारा।



बालाजी की लाल ध्वजा की,

महिमा अपरम्पार है,
इस झंडे को जो भी थामे,
मिलता इनका प्यार है,
नाम लिखा है इसके ऊपर,
नाम लिखा है इसके ऊपर,
जगत पिता श्री राम का,
झंडा हनुमान का,
सालासर धाम का।।



जिसके घर में लाल ध्वजा ये,

फर फर कर लहराती है,
उस घर में फिर सारी खुशियां,
दौड़ी दौड़ी आती है,
उस परिवार पे पहरा रहता,
उस परिवार पे पहरा रहता,
वीर बलि बलवान का,
झंडा हनुमान का,
सालासर धाम का।।



लाल लंगोटा हाथ में सोटा,

हनुमत की पहचान है,
राम नाम का है मतवाला,
सीने में सियाराम है,
राम की धून में नाचे ‘सोनू’,
राम की धून में नाचे ‘सोनू’,
दीवाना इस नाम का,
झंडा हनुमान का,
सालासर धाम का।।



संकट काटे पलभर में ये,

भक्तों सारे जहान का,
झंडा हनुमान का,
सालासर धाम का।।

Singer – Sonu Singla


Previous articleतेरा सांवरे यूँ सहारा मिला के तूफा में जैसे किनारा मिला लिरिक्स
Next articleओ श्याम खाटू वाले गिरतो को तू संभाले भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here