जब जब भी इसे पुकारा बाबा ने दिया सहारा भजन लिरिक्स

जब जब भी इसे पुकारा,
बाबा ने दिया सहारा,
ये दूर नही है हमसे,
बस याद करो इसे मन से,
कन्हैया तो हमारा साथी है,
गरीबो का सहारा है।।

तर्ज – कण कण में वास है जिसका।



हमसे दूर नही है,

करता है रखवाली,
जिसने किया भरोसा,
बाबा ने डोर संभाली,
जो इसके पाँव पकड़ले,
ये उसका हाथ पकड़ले,
कन्हैया तो हमारा साथी है,
गरीबो का सहारा है।।



आपने भक्त पे हमेशा,

दया किया करते है,
उसको पार लगाए,
जो नाम लिया करते है,
ये चार दिनों का जीवन,
बाबा को करदे अर्पण,
कन्हैया तो हमारा साथी है,
गरीबो का सहारा है।।



इसका साथ मिले तो,

हर मुश्किल टल जाए,
हो घनघोर अंधेरा,
मंजिल मिल ही जाए,
बिन पानी नांव चला दे,
‘बनवारी’ की बिगड़ी बना दे,
कन्हैया तो हमारा साथी है,
गरीबो का सहारा है।।



जब जब भी इसे पुकारा,

बाबा ने दिया सहारा,
ये दूर नही है हमसे,
बस याद करो इसे मन से,
कन्हैया तो हमारा साथी है,
गरीबो का सहारा है।।

Singer – Sanju Sharma Ji
Upload – Goldi Singla
9855708516


Previous articleअब तो सारा दु:ख भूलगी म्हारी हेली भजन लिरिक्स
Next articleॐ जय जगदानन्दी माँ नर्मदा आरती लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here