नैनो से नैना मिलाये चुपके से चित्त को चुराए भजन लिरिक्स

Naino Se Naina Milaye Chupke Se Chit Ko Churaye

नैनो से नैना मिलाये,
चुपके से चित्त को चुराए,
बिहारी मेरा छैल छबीला,
बिहारी मेरा रंग रंगीला,
नैनो से नैना मिलाए,
चुपके से चित्त को चुराए।।



यमुना के तीरे तीरे,

मुरली बजाए धीरे,
नन्द का दुलारा सखी,
टेढ़ी टांग वारो री,
खड़ा मंद मंद मुस्काए,
चुपके से चित्त को चुराए,
बिहारी मेरा छैल छबीला,
बिहारी मेरा रंग रंगीला,
नैनो से नैना मिलाए,
चुपके से चित्त को चुराए।।



नैन है नशीले भौहें,

तिरछी कटारी है,
मोर मुकुट शीश,
घुंघराले बाल री,
पीला पटका फेहराये,
चुपके से चित्त को चुराए,
बिहारी मेरा छैल छबीला,
बिहारी मेरा रंग रंगीला,
नैनो से नैना मिलाए,
चुपके से चित्त को चुराए।।



सांवरा सलोना रूप,

रस का है सागर,
वर्णन करते करते,
रसना भी हारी,
कर कर के इशारे बुलाये,
चुपके से चित्त को चुराए,
बिहारी मेरा छैल छबीला,
बिहारी मेरा रंग रंगीला,
नैनो से नैना मिलाए,
चुपके से चित्त को चुराए।।



अमर बिहारी मेरो,

अटल सुहाग री,
कैसे सराहना करूँ,
‘गोपाली’ के भाग की,
सबको पागल कर जाए,
चुपके से चित्त को चुराए,
बिहारी मेरा छैल छबीला,
बिहारी मेरा रंग रंगीला,
नैनो से नैना मिलाए,
चुपके से चित्त को चुराए।।



नैनो से नैना मिलाये,

चुपके से चित्त को चुराए,
बिहारी मेरा छैल छबीला,
बिहारी मेरा रंग रंगीला,
नैनो से नैना मिलाए,
चुपके से चित्त को चुराए।।

Singer – Sakshi Shyama Dasi


Previous articleमेरे मन में बस गयो श्याम लला भजन लिरिक्स
Next articleमेरा श्याम इतना बड़ा है दयालु भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here