हमारे घर कीर्तन है ओ बाबा तुम्हे आना है भजन लिरिक्स

हमारे घर कीर्तन है,
ओ बाबा तुम्हे आना है,
दीवाने भक्तों को,
दरश दिखाना है,
हम सेवक थोड़े नादान है,
हम सेवक थोड़े नादान है,
सेवा और पूजा से थोड़े अनजान है,
हमारे घर किर्तन है,
ओ बाबा तुम्हे आना है।।

तर्ज – मेरा एक सपना है।



हीरे मोती ना सोने के हार है,

प्रेम भाव से किया तेरा श्रृंगार है,
बिछाए पलकों को करे इंतजार तेरा,
बिछाए पलकों को करे इंतजार तेरा।।



सारी दुनिया झूठी प्रीत निभाती है,

पागल कहके हंसी मेरी ये उड़ाती है,
की सारी दुनिया को तुम्हे ही समझाना है,
की सारी दुनिया को तुम्हे ही समझाना है।।



जैसे हमसे सेवा बनी स्वीकार करो,

कहे ‘मोहित’ हम भक्तो पे उपकार करो,
जो रुखा सुखा है वो भोग लगाना है,
जो रुखा सुखा है वो भोग लगाना है।।



हमारे घर कीर्तन है,

ओ बाबा तुम्हे आना है,
दीवाने भक्तों को,
दरश दिखाना है,
हम सेवक थोड़े नादान है,
हम सेवक थोड़े नादान है,
सेवा और पूजा से थोड़े अनजान है,
हमारे घर किर्तन है,
ओ बाबा तुम्हे आना है।।

Singer – Bunty Sharma


Previous articleयूँ तेरा नजरे चुराना साँवरे अच्छा नहीं भजन लिरिक्स
Next articleआओ दीप जलाएँ श्याम नाम का भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here