ये जहाँ दीवाना बाबा श्याम का,
सहारा बाबा श्याम का,
हारे का सहारा,
खाटू वाले बाबा श्याम का।।
तर्ज – ये समां समां है ये।
दुखियों के दुखड़े हरता,
कष्ट मिटाये,
द्वारे पे आके जो भी,
अर्ज़ी लगाए, अर्ज़ी लगाए,
मिल गया भरोसा बाबा श्याम का,
सहारा बाबा श्याम का,
हारे का सहारा,
खाटू वाले बाबा श्याम का।।
कलयुग का देव है ये,
तीन बाण धारी,
शीश का दानी है ये,
श्याम बिहारी, श्याम बिहारी,
राजा है रंगीले खाटू धाम का,
सहारा बाबा श्याम का,
हारे का सहारा,
खाटू वाले बाबा श्याम का।।
फागुण के मेले में ये,
सबको बुलाता है,
श्याम ध्वजा लहराती,
देख मुस्काता है, देख मुस्काता है,
जयकारा जय श्री श्याम का,
सहारा बाबा श्याम का,
हारे का सहारा,
खाटू वाले बाबा श्याम का।।
ये जहाँ दीवाना बाबा श्याम का,
सहारा बाबा श्याम का,
हारे का सहारा,
खाटू वाले बाबा श्याम का।।
Singer – Sachin Kedia