मात पिता की सेवा जैसा बन्दे और जगत में कोई काम नहीं है

मात पिता की सेवा जैसा,
बन्दे और जगत में,
कोई काम नहीं है,
कोई काम नहीं है,
मात पिता की सेवा करले,
खुशियों से झोली भरले,
समझ तेरे राम यही है,
राधेश्याम यही है,
मात पिता की सेवा जेसा,
बन्दे और जगत में,
कोई काम नहीं है,
कोई काम नहीं है।।

तर्ज – मिलों ना तुम तो।



घर एक मंदिर तेरा,

मात पिता ही भगवान है,
जो ना ये समझे प्राणी,
वो तो बड़ा ही नादान है,
भरम में बन्दे क्यों घिरता है,
दर दर क्यों फिरता है,
की चारो धाम यही है,
की चारो धाम यही है,
मात पिता की सेवा जेसा,
बन्दे और जगत में,
कोई काम नहीं है,
कोई काम नहीं है।।



सुन ले रे प्राणी तुझको,

सारे ये वेद बताए रे,
मात पिता के तन में,
सारे देव समाए रे,
सारे देव तू यही मना ले,
इनको शीश झुका ले,
की ठीक मुकाम यही है,
की ठीक मुकाम यही है,
मात पिता की सेवा जेसा,
बन्दे और जगत में,
कोई काम नहीं है,
कोई काम नहीं है।।



तू क्यों भटकता डोले,

राम मिलन की आस में,
बाहर ये नाही दिखे,
रहते है तेरे ही पास में,
मात पिता को राजी करले,
भव से पार उतरले,
की फिर सुखधाम यही है,
की फिर सुखधाम यही है,
मात पिता की सेवा जेसा,
बन्दे और जगत में,
कोई काम नहीं है,
कोई काम नहीं है।।



करले तू सेवा इनकी,

छोड़ के सारे काम रे,
इनकी शरण में तुझको,
मिल जाएगा सुखधाम रे,
दर दर ठोकर क्यों खाता है,
बाहर क्यों जाता है,
की सब आराम यही है,
की सब आराम यही है,
मात पिता की सेवा जेसा,
बन्दे और जगत में,
कोई काम नहीं है,
कोई काम नहीं है।।



मात पिता की सेवा जैसा,

बन्दे और जगत में,
कोई काम नहीं है,
कोई काम नहीं है,
मात पिता की सेवा करले,
खुशियों से झोली भरले,
समझ तेरे राम यही है,
राधेश्याम यही है,
मात पिता की सेवा जेसा,
बन्दे और जगत में,
कोई काम नहीं है,
कोई काम नहीं है।।


Previous articleजगत के कण कण में भगवान भजन लिरिक्स
Next articleराधे राधे रटता जो कोई नाम है भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here