जबसे नजर तेरी पड़ गई है सांवरे पतंग मेरी उड़ गई है लिरिक्स

Jabse Nazar Teri Pad Gayi Hai Sanware Patang Meri Ud Gayi Hai

जबसे नजर तेरी पड़ गई है,
सांवरे पतंग मेरी उड़ गई है।।

तर्ज – एक परदेसी।



पहले मैं उड़ाता था तो,

झट कट जाती थी,
ज्यादा देर आसमां में,
टिक नहीं पाती थी,
जबसे ये हाथों तेरे पड़ गई है,
सांवरे पतंग मेरी उड़ गई है,
जबसें नजर तेरी पड़ गई है,
सांवरे पतंग मेरी उड़ गई है।।



नशा तेरे भजनो का,

कैसा मैं बताऊँ,
नींदो में सांवरे मैं,
तेरा गुण गाऊं,
जबसे खुमारी तेरी चढ़ गई है,
सांवरे पतंग मेरी उड़ गई है,
जबसें नजर तेरी पड़ गई है,
सांवरे पतंग मेरी उड़ गई है।।



‘हर्ष’ की डोरी बाबा,

थामे यूँ ही रखना,
ढीली मत छोड़ देना,
कस के पकड़ना,
जबसे ये प्रीत तुमसे जुड़ गई है,
सांवरे पतंग मेरी उड़ गई है,
जबसें नजर तेरी पड़ गई है,
सांवरे पतंग मेरी उड़ गई है।।



जबसे नजर तेरी पड़ गई है,

सांवरे पतंग मेरी उड़ गई है।।

Singer – Swati Agarwal Ji
Lyrics – Vinod Agarwal (Harsh Ji)


Previous articleश्याम मेरे घर में आओ खाटू श्याम भजन लिरिक्स
Next articleरंगरेजिया रंग दे रे मैया की चुनरिया भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here