मीरा हो गई रे दीवानी घनश्याम की लगन लगी हरी नाम की

मीरा हो गई रे दीवानी,
घनश्याम की,
लगन लगी हरी नाम की।।

दोहा – लौट के आजा जाने वाले,
रटती हूँ तेरा नाम,
तेरे कारण हो गई मैं तो,
गली गली बदनाम।



पहली लगन लगी मेरे मन में,

दूजे पंत मिले बचपन में,
तीजे श्याम बसे मेरे मन में,
उनको नही है खबरिया,
कुछ काम की,
लगन लगी हरि नाम की,
मीरा हों गई रे दीवानी,
घनश्याम की,
लगन लगी हरी नाम की।।



राणा ने दए विश के प्याला,

मीरा ने उसको पी डाला,
अमृत बन गए बिष के प्याला,
उनको नही है खबरिया,
अपने प्राण की,
लगन लगी हरि नाम की,
मीरा हों गई रे दीवानी,
घनश्याम की,
लगन लगी हरी नाम की।।



मीरा ने गोकुल में जाके,

सावरिया को अपना बनाके,
कर लई नाम जगत में आके,
उनको नहीं है खबरिया,
बदनाम की,
लगन लगी हरि नाम की,
मीरा हों गई रे दीवानी,
घनश्याम की,
लगन लगी हरी नाम की।।



मीरा हो गई रे दीवानी,

घनश्याम की,
लगन लगी हरी नाम की।।

प्रेषक – Deepak ardi
9131010004


Previous articleहिन्द देश के निवासी सभी जन एक हैं गीत लिरिक्स
Next articleआरती गिरिजा नंदन की गजानन असुर निकंदन की लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here