द्वारपालों ना रोको मेरा रास्ता भजन लिरिक्स

द्वारपालों ना रोको मेरा रास्ता,
तुम कन्हैया से मेरे मिला दो मुझे।

दोहा – मेरे आंसुओ से सुन लो,
मेरे दर्द की कहानी,
मेरे पास सांवरे की,
बस है यही निशानी।
कदमों पे मैं तुम्हारे,
रखता हूँ अपनी पगड़ी,
इतना करम कमा दो,
बड़ी होगी मेहरबानी।



द्वारपालों ना रोको मेरा रास्ता,

तुम कन्हैया से मेरे मिला दो मुझे,
है तुम्हे श्याम के नाम का वास्ता,
इक झलक सांवरे की दिखा दो मुझे,
द्वारपालो न रोको मेरा रास्ता।।

तर्ज – हाल क्या है दिलों का ना।



मैं सुदामा हूँ आया हूँ नंदगाँव से,

मेरी यारी पुरानी है घनश्याम से,
श्याम पहचान लेगा मुझे नाम से,
झूठ बोलूं तो सूली चढ़ा दो मुझे,
है तुम्हे श्याम के नाम का वास्ता,
है तुम्हे श्याम के नाम का वास्ता,
इक झलक सांवरे की दिखा दो मुझे,
द्वारपालो न रोको मेरा रास्ता।।



देखकर मित्र का हाल रोने लगे,

पग सुदामा के असुवन से धोने लगे,
धीर बांके बिहारी जी खोने लगे,
बोले क्या चाहिए बस बता दो मुझे,
है तुम्हे श्याम के नाम का वास्ता,
अपने पैरो के छाले दिखा दो मुझे,
द्वारपालो न रोको मेरा रास्ता,
इक झलक सांवरे की दिखा दो मुझे,
द्वारपालो न रोको मेरा रास्ता।।



यार से क्या सुदामा छुपाते हो तुम,

पोटली क्यूँ ना अपनी दिखाते हो तुम,
छोड़कर मुझको भूखा क्यों जाते हो तुम,
मेरे हिस्से के चावल खिला दो मुझे,
है तुम्हे श्याम के नाम का वास्ता,
भोग हाथो से अपने लगा दो मुझे,
द्वारपालो न रोको मेरा रास्ता,
इक झलक सांवरे की दिखा दो मुझे,
द्वारपालो न रोको मेरा रास्ता।।



खा के चावल कन्हैया प्रसन्न हो गए,

यार पे प्यार आया मगन हो गए,
बोले सोने के तेरे भवन हो गए,
देर के वास्ते कर क्षमा दो मुझे,
है तुम्हे श्याम के नाम का वास्ता,
और क्या चाहिए बस बता दो मुझे,
द्वारपालो न रोको मेरा रास्ता,
इक झलक सांवरे की दिखा दो मुझे,
द्वारपालो न रोको मेरा रास्ता।।



द्वारपालों ना रोको मेरा रास्ता,

तुम कन्हैया से मेरे मिला दो मुझे,
है तुम्हे श्याम के नाम का वास्ता,
इक झलक सांवरे की दिखा दो मुझे,
द्वारपालो न रोको मेरा रास्ता।।

Singer – Lalit Sharma


Previous articleरोको ज़रा कन्हैया मेरी जान जा रही है भजन लिरिक्स
Next articleदरबार श्याम के आजा अरदास तू अपनी सुना जा भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

3 COMMENTS

  1. मूझे तो ये ही नहीं भजन सभी भजन इतने प्यारे लगे उसके लिए मेरे पास शब्द नहीं है , मैं उन महानुभावों को कोटि कोटि प्रणाम करता हूं जिन्होंने ये भजन एप बनाया और निरंतर भजन खोज खोज कर सभी को आनंदित कर रहे हैं । मैं चाहता हूं आप (१) विनोद अग्रवाल जी (२) नन्दुजी अहमदाबाद (३) श्रीं श्रीं रविशंकरजी के भजनो को भी इस भजन एप में जोड़ने का प्रयास करें 6260018043 , 9981905531

    • aapka hardik dhanywad Aashish ji, vinod ji ke bhajan already app me hai, in dono folder ko jald hi bhajan diary par add kar denge.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here