देख करके हालत मेरे राम की सरयू माँ के आँसू बह रहे हैं लिरिक्स

देख करके हालत मेरे राम की,
सरयू माँ के आँसू बह रहे हैं,
सूनी हैं गलियाँ अवध धाम की,
सरयू माँ के आँसू बह रहे हैं,
देख करके हालत मेरें राम की,
सरयू माँ के आँसू बह रहे हैं।।



कैसा है कलयुग कैसी,

कलयुग की माया है,
भगवान बेघर हो चला,
करते ज़माने का जो,
फ़ैसला उन्हीं का,
कोर्ट करेगा फ़ैसला,
बात है ये राम के अपमान की,
सरयू माँ के आँसू बह रहे हैं,
देख करके हालत मेरें राम की,
सरयू माँ के आँसू बह रहे हैं।।



तम्बू में बैठा है वो,

जो जगत का स्वामी है,
दुनिया है चलती जिसके नाम पे,
शर्मिन्दगी में ज़िन्दा,
रहने से अच्छा है,
जीवन लुटा दूँ अपने राम पे,
ज़िन्दगी है ऐसी किस काम की,
सरयू माँ के आँसू बह रहे हैं,
देख करके हालत मेरें राम की,
सरयू माँ के आँसू बह रहे हैं।।



सरयू की धारा में,

डूब जाना चाहिए,
करते जो मन्दिर का विरोध हैं,
वरना प्रलय आएगी,
भूचाल आएगा,
रामजी को आने वाला क्रोध है,
‘मोहित’ को चिन्ता है ना जान की,
सरयू माँ के आँसू बह रहे हैं,
देख करके हालत मेरें राम की,
सरयू माँ के आँसू बह रहे हैं।।



देख करके हालत मेरे राम की,

सरयू माँ के आँसू बह रहे हैं,
सूनी हैं गलियाँ अवध धाम की,
सरयू माँ के आँसू बह रहे हैं,
देख करके हालत मेरें राम की,
सरयू माँ के आँसू बह रहे हैं।।

Singer / Writer – Mohit Sai (Ayodhya)
Phone 9044466616


Previous articleबीता जाए सांवरे हर महीना हर साल भजन लिरिक्स
Next articleगुरुदेव मुझको जबसे तेरा प्यार मिला है भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here