कभी मत घबराना इसके होते हार कहाँ भजन लिरिक्स

कभी मत घबराना,
दीवानो का दीवाना,
इसके होते हार कहाँ,
कभीं मत घबराना,
कभीं मत घबराना,
दीवानो का दीवाना।।

तर्ज – तेरे जैसा यार।



फटक से ये उठाता,

अपने गले लगाता,
इनके सहारे चलता,
जो जोड़े इनसे नाता,
पूछो इन दीवानो से,
गहरा इनका याराना,
इसके होते हार कहाँ,
कभीं मत घबराना।।



ये समां है प्यारा,

सजा है श्याम हमारा,
बैठा मुरलिया वाला,
ये सेठ सांवरिया प्यारा,
लिखे तक़दीर तेरी,
दुनिया कहे दीवाना,
इसके होते हार कहाँ,
कभीं मत घबराना।।



मिलना जरा तू आके,

मेरे श्याम के द्वारे,
यहाँ नहीं है पहरे,
जो श्याम को पुकारे,
दौड़ा चला आएगा,
सुनके दिल का अफसाना,
इसके होते हार कहाँ,
कभीं मत घबराना।।



तू मगन रहना,

मेरे श्याम से कहना,
करूँ भजन मैं तेरा,
मेरे संग संग रहना,
श्याम ‘सजन’ डूबा,
देख तेरा नजराना,
इसके होते हार कहाँ,
कभीं मत घबराना।।



कभी मत घबराना,

दीवानो का दीवाना,
इसके होते हार कहाँ,
कभीं मत घबराना,
कभीं मत घबराना,
दीवानो का दीवाना।।

Singer – Dheeraj Murlidhar


Previous articleशमसानो के वासी हो भूतों का है साथ भजन लिरिक्स
Next articleमैंने पूछा सभी से श्याम मिलता कहाँ भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here