सदा झोलियां भरते दे वरदान जी भजन लिरिक्स

सदा झोलियां भरते दे वरदान जी,
श्री इच्छापूर्ण पीपल वाले हनुमान जी,
श्री इच्छापूर्ण पीपल वाले हनुमान जी।।



अन्न देते और धन देते,

भक्तों के संकट हर लेते,
सुख देते और दुख लेते,
निर्बल में शक्ति भर देते,
कर देते खुशहाल लगाके ध्यान जी,
कर देते खुशहाल लगाके ध्यान जी,
श्री इच्छापूर्ण पीपल वाले हनुमान जी,
श्री इच्छापूर्ण पीपल वाले हनुमान जी।।



पूर्णिमा को लगे भंडारा,

सवामणी भी लाते हैं,
शनि मंगल को आ के संगत,
चोला इन्हें चढ़ाते हैं,
गाते हैं सब हनुमत का गुणगान जी,
गाते हैं सब हनुमत का गुणगान जी,
श्री इच्छापूर्ण पीपल वाले हनुमान जी,
श्री इच्छापूर्ण पीपल वाले हनुमान जी।।



सो मर्जो की एक दवा,

पीपल वाले हनुमान है,
इन की दया से हो जाते हैं,
सिद्धि सभी के काम है,
‘ओम सेन’ यह पीठ बड़ी बलवान जी,
‘अजीत अरोड़ा’ भी गाये गुणगान जी,
श्री इच्छापूर्ण पीपल वाले हनुमान जी,
श्री इच्छापूर्ण पीपल वाले हनुमान जी।।



सदा झोलियां भरते दे वरदान जी,

श्री इच्छापूर्ण पीपल वाले हनुमान जी,
श्री इच्छापूर्ण पीपल वाले हनुमान जी।।

Singer – Ajit Arora Ji
Upload By – Rinku Sharma Ji
7508031462


Previous articleतू ही मेरी इबादत है है तू ही मेरा धरम देशभक्ति गीत लिरिक्स
Next articleबिगड़ी किस्मत को बनाना शिव भोले का काम है भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here