कितना रोया हूँ सांवरे दर पे अब तेरा हाथ जरूरी सर पे

कितना रोया हूँ सांवरे दर पे,

दोहा – तू दयालु है तू तो दानी है,
आज तुझसे है ये सवाल मेरा,
तू सबका सहारा है सब कहते,
ये बन्दा है क्यूँ बेहाल तेरा।

कितना रोया हूँ सांवरे दर पे,
अब तेरा हाथ जरूरी सर पे।।

तर्ज – जिन्दा रहने के लिये।



दयावान दानी तू भरपूर है,

तेरे दर का कैसा ये दस्तूर है,
नजरों से मेरी तू क्यों दूर है,
क्या मेरी तरह तू भी मजबूर है,
सबसे सुना है तू सबका सहारा है,
जग से मैं हारा हुँ,
क्यों मुझसे किनारा है,
अब तेरा हाथ जरूरी सर पे।।



मेरी जाने औक़ात,

कैसे लाता सौग़ात,
देखो आँखो से छलके,
मेरे दिल के जज्बात,
कैसे बीते दिन रात,
सुन ले दिल की दो बात,
कैसे बदले हालात,
मुझसे कह दे तू तात,
कटता नहीं ये,
जीवन का सफर,
तू ले ले सावंरिया,
मेरी भी खबर,
एक बार मेरी तू,
अँगुली पकड़,
ना जीवन में छोडू,
मैं तेरी डगर,
क्या भीड़ में तुझको,
नहीं आता नजर,
सुना है तेरे द्वार पे,
ना देर ना अँधेर है,
सुनेगा तू ही सांवरा,
“जालान” की ये टेर है,
अब तेरा हाथ जरूरी सर पे।।



कितना रोया हूं सांवरे दर पे,

अब तेरा हाथ जरूरी सर पे।।

स्वर – राजू बांवरा जी।
लेखक – पवन जालान जी।
9416059499 भिवानी (हरियाणा )


Previous articleमेरे प्यारे वतन खाते है कसम देशभक्ति गीत
Next articleतेरे द्वार पे बाबा जब भी आता हूँ श्याम भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here