मेरे श्याम बदल ना जाना,
रुत बदले चाहे दिन बदले,
चाहे बदले सारा ज़माना,
मेरें श्याम बदल ना जाना,
भगवान बदल ना जाना।।
कदम कदम पर पानी बदले,
चार कोस पे वाणी,
सुख दुःख में दुःख सुख में बदले,
निर्धन हो धनवानी,
यही दुआ बस सुबह शाम मैं,
करता हूँ रोज़ाना,
मेरें श्याम बदल ना जाना,
भगवान बदल ना जाना।।
बचपन से मैं करता आया,
अपनी ही मनमानी,
जगह जगह जब ठोकर खाई,
तब ये बात है जानी,
तू ही है इस जग का दाता,
तू ही पार लगाना,
मेरें श्याम बदल ना जाना,
भगवान बदल ना जाना।।
मेरी लाज है तेरे हाथ में,
तुमने लाज बचानी,
कहीं डूब ना जाए नैया,
तुमने पार लगानी,
‘विजयराज’ और ‘गुलशन’ मिलके,
गाये यही तराना,
मेरें श्याम बदल ना जाना,
भगवान बदल ना जाना।।
रुत बदले चाहे दिन बदले,
चाहे बदले सारा ज़माना,
मेरे श्याम बदल ना जाना,
भगवान बदल ना जाना।।
Singer – Gulshan Bawra
अति सुंदर
Mujhe ye bhajan bhut accha laga thanks ?