नहीं होगा तेरा दीदार तो मैं लौट जाऊंगा भजन लिरिक्स

नहीं होगा तेरा दीदार,
तो मैं लौट जाऊंगा,
मगर ये याद रखना सांवरे,
मैं फिर से आऊंगा,
नही होगा तेरा दीदार,
तो मैं लौट जाऊंगा।।



सताले तू मगर,

ये ना समझना हार जाउंगा,
हमेशा की तरह यूँ ही,
सरे बाजार आऊंगा,
नही होगा तेरा दीदार,
तो मैं लौट जाऊंगा।।



जुबां से श्याम जय श्री श्याम,

की मैं धुन लगाऊंगा,
नहीं मिलता है तू मुझसे,
यही सबको बताऊंगा,
नही होगा तेरा दीदार,
तो मैं लौट जाऊंगा।।



ना मैं रोऊँगा अपने,

आंसुओ को पीता जाऊंगा,
कन्हैया दिल दिया तुझको,
तो मरके भी निभाउंगा,
नही होगा तेरा दीदार,
तो मैं लौट जाऊंगा।।



अगर पागल हुआ तो,

नाम तेरा लिख के जाऊंगा,
तेरा दीवाना ‘लहरी’,
नाम से पहचाना जाऊंगा,
नही होगा तेरा दीदार,
तो मैं लौट जाऊंगा।।



नहीं होगा तेरा दीदार,

तो मैं लौट जाऊंगा,
मगर ये याद रखना सांवरे,
मैं फिर से आऊंगा,
नही होगा तेरा दीदार,
तो मैं लौट जाऊंगा।।

स्वर – उमा लहरी जी।
प्रेषक – शुभम कुमावत (जयपुर)


Previous articleहर देश में तू हर भेष में तू प्रार्थना लिरिक्स
Next articleमेरी बस एक ख्वाहिश है चाहे दुनिया बदल जाए लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

1 COMMENT

  1. बहुत अच्छे भजन लगे । भगवान में रम जाने का अचूक साधन है यह भजन संग्रह ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here