सारे जग का है रखवाला मेरा भोला भजन लिरिक्स

सारे जग का है,
रखवाला मेरा भोला,
करें नंदी की सवारी,
की महिमा है न्यारी,
लागे प्यारी हो,
प्यारी हो,
कण कण में समाये,
भोले बाबा जटाधारी,
सुने सब की पुकार,
यह है जग के पालनहार,
जटाधारी हो,
सारें जग का है,
रखवाला मेरा भोला।।

तर्ज – कौन दिशा में।



विष निकला सागर मंथन से,

मच गई हाहाकार हो,
बिष पिकर सारे जग को बचाया,
नीलकंठ हुआ नाम हो,
तुमसे सब है भोले बाबा,
यह सारा संसार हो,
करें नंदी की सवारी,
की महिमा है न्यारी,
लागे प्यारी हो,
प्यारी हो,
सारें जग का है,
रखवाला मेरा भोला।।



कृष्ण ने तेरी महिमा गाई,

देव करें जय कार हो,
रिमझिम सावन जब जब आए,
भक्त आए तेरे द्वार हो,
पूरी करदे सबकी मुरादे,
भर देते भंडार हो,
करें नंदी की सवारी,
की महिमा है न्यारी,
लागे प्यारी हो,
प्यारी हो,
सारें जग का है,
रखवाला मेरा भोला।।



हे भोलेनाथ महिमा,

तेरी जग में न्यारी हो,
देवों के महादेव कहाते,
शिव शंकर त्रिपुरारी हो,
नाम जो तेरा भजले कोई,
हो जाए बेड़ा पार हो,
करें नंदी की सवारी,
की महिमा है न्यारी,
लागे प्यारी हो,
प्यारी हो,
सारें जग का है,
रखवाला मेरा भोला।।



सारे जग का है,

रखवाला मेरा भोला,
करें नंदी की सवारी,
की महिमा है न्यारी,
लागे प्यारी हो,
प्यारी हो,
कण कण में समाये,
भोले बाबा जटाधारी,
सुने सब की पुकार,
यह है जग के पालनहार,
जटाधारी हो,
सारें जग का है,
रखवाला मेरा भोला।।

Upload By – Sandeep Sony
9601626596

video not available


 

Previous articleगाँव भीनमाल समदरियो हिलोरा ले खीमज माँ भजन
Next articleबड़ी दूर से आए है भागवत अमृत लाए है भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here