बजरंगी की पूजा होती मंगल और शनिवार लिरिक्स

बजरंगी की पूजा होती,
मंगल और शनिवार,
मेहन्दीपुर लगा के बैठे,
बाला जी अपना दरबार,
मेहन्दीपुर लगा के बैठे,
बाला जी अपना दरबार।।

तर्ज – बार बार तोहे क्या समझाए।



हाथ में मुगधर लाल लंगोटा,

रूप विशाल,
ये बलकारी मारुति नंदन,
बे-मिसाल,
चैत्र सुदी पूनम को जन्मे,
चैत्र सुदी पूनम को जन्मे,
महिमा है अपरम्पार,
मेहन्दीपुर लगा के बैठे,
बाला जी अपना दरबार।।



प्रभु राम का जिसने भी,

गुण गाया है,
बजरंगी ने उसको,
गले लगाया है,
ले के शरण में अपनी उसको,
ले के शरण में अपनी उसको,
कर देते उद्धार,
मेहन्दीपुर लगा के बैठे,
बाला जी अपना दरबार।।



कैसी भी हो विपदा,

दूर भागते है,
इसलिए संकटमोचन,
कहलाते है,
नर तो क्या नारायण भी,
नर तो क्या नारायण भी,
माने इसका उपकार
मेहन्दीपुर लगा के बैठे,
बाला जी अपना दरबार।।



मंगल कारी मंगल,

करते है प्रभु
शनिवार को भक्त चढ़ाते,
इन्हें सिंदूर,
‘रूबी रिधम’ दर शीश झुकाते,
‘रूबी रिधम’ दर शीश झुकाते,
करते जय जयकार,
मेहन्दीपुर लगा के बैठे,
बाला जी अपना दरबार।।



बजरंगी की पूजा होती,

मंगल और शनिवार,
मेहन्दीपुर लगा के बैठे,
बाला जी अपना दरबार,
मेहन्दीपुर लगा के बैठे,
बाला जी अपना दरबार।।

स्वर – इंदु जी शर्मा।


Previous articleबिगड़ी बनाने वाली कष्ट मिटाने वाली भजन लिरिक्स
Next articleआई रे हनुमान जयंती आई भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here