आजा आजा होली खेल साडे नाल सांवरे भजन लिरिक्स

आजा आजा होली खेल साडे नाल सांवरे,

दोहा – किसी के हाथ में ढोलक छेना,
और किसी के हाथ में चंग,
बाहर निकल कर आजा सांवल,
होली खेलेंगे तोरे संग।



फागुण आया सारे लाए है गुलाल सांवरे,

आजा आजा होली खेल साडे नाल साँवरे,
हाथो में लेकर आए है निशान सांवरे,
आजा आजा होली खेल साडे नाल सांवरे।।

तर्ज – दिल दीवाने का डोला।



लाए भर भर के पिचकारी,

ये पक्के रंग की सारी,
मंदिर से बाहर आजा,
क्यो करता है होशियारी,
आज चलेगी ना कोई तेरी चाल सांवरे,
आजा आजा होली खेल साडे नाल सांवरे।।



तू मुरली मधुर बजाए,

हम चंग मंजीरा लाए,
लेने फागुण की मस्ती,
सब तेरे द्वार पे आए,
होगी तेरे संग खाटू में धमाल सांवरे,
आजा आजा होली खेल साडे नाल सांवरे।।



हाथो में निशान उठाके,

अबीर गुलाल उड़के,
घेरा भक्तो ने तुझको,
अब कहा छुपेगा जाके,
‘सतविंदर’ बिछाए ऐसा जाल सांवरे,
अब मीठी मीठी बातो से ना टाल सांवरे,
आजा आजा होली खेल साडे नाल सांवरे।।



फागुण आया सारे लाए है गुलाल सांवरे,

आजा आजा होली खेल साडे नाल सांवरे,
हाथो में लेकर आए है निशान सांवरे,
आजा आजा होली खेल साडे नाल सांवरे।।

Singer – Dr. Lata Pardesi


Previous articleभीगी पलकों ने श्याम पुकारा है भजन लिरिक्स
Next articleयहाँ वहाँ सारे जहाँ में तेरा राज है भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here