दुनिया में झूठ अनेकों है पर जटा जुट सम जुट नही

दुनिया में झूठ अनेकों है,

दोहा – राम राम भजबू करो,
धरे रहो मन धीर,
कारज तेरे सुधार है,
कृपा सिंध रघुवीर।
स्वांस स्वांस में हरी भजो,
वृथा स्वांस मत खोय,
ना जाने क्या स्वांस का,
आवण होय या न होय।
चित्रकूट की राम रज,
परिक्रमा की धूल,
ओलो ओलो परत शारीर पे,
पाप होय सब दूर।



दुनिया में झूठ अनेकों है,

पर जटा जुट सम जुट नही,
दुनिया में लूट अनेकों है,
पर रामनाम सम लूट नही।।



दुनिया में फुट अनेकों है,

पर भाई भाई सम फुट नही,
दुनिया में झूठ अनेको है,
पर जटा जुट सम जुट नही।।



दुनिया में कूट अनेको है,

पर चित्रकूट सम कूट नही,
दुनिया में झूठ अनेको है,
पर जटा जुट सम जुट नही।।



दुनिया में जुट अनेकों है,

पर जटा जुट सम जुट नही,
दुनिया में लूट अनेकों है,
पर रामनाम सम लूट नही।।

प्रेषक – रामस्वरूप लववंशी
8107512367


Previous articleओ मेरे श्याम तुम्हारे बिन तुम्हारी ये राधा भजन लिरिक्स
Next articleसूखी मिले चाहे रोटी मुझे कोई गम नहीं भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here