दुनिया में तेरा है बड़ा नाम,
आज मुझे भी तुझसे पड़ गया काम,
मेरी बिनती सुने तो जानू,
मेरी बिनती सुने तो जानू,
मानू तुझे मैं राम,
राम नहीं तो कर दूंगा,
सारे जग में तुझे बदनाम,
दुनिया में तेरा हैं बड़ा नाम,
आज मुझे भी तुझसे पड़ गया काम।।
साथी जगत में बस इक अपना,
साथी जगत में बस इक अपना,
इस जीवन का आखरी सपना,
वो भी तोड़ के दाता ना ले,
यूँ मुँह मोड़ के दाता ना ले,
सर पे तू ये इल्जाम,
राम नहीं तो कर दूंगा,
सारे जग में तुझे बदनाम,
दुनिया में तेरा हैं बड़ा नाम,
आज मुझे भी तुझसे पड़ गया काम।।
मजबूरी तेरे दर पे ले आई,
मजबूरी तेरे दर पे ले आई,
आशा की मैंने ज्योत जगाई,
मन की बुझती ज्योत जगा दे,
मेरी टूटी आस बंधा दे,
आया मैं तेरे धाम,
राम नहीं तो कर दूंगा,
सारे जग में तुझे बदनाम,
दुनिया में तेरा हैं बड़ा नाम,
आज मुझे भी तुझसे पड़ गया काम।।
मैं नहीं कहता कहते हैं सारे,
तूने बनाये चाँद सितारे,
तू दुःख दूर करे तो मेरे,
मेरी बिगड़ी बनाये तो तेरे,
गुण गाऊं सुबहो शाम,
राम नहीं तो कर दूंगा,
सारे जग में तुझे बदनाम,
दुनिया में तेरा हैं बड़ा नाम,
आज मुझे भी तुझसे पड़ गया काम।।
दुनिया में तेरा है बड़ा नाम,
आज मुझे भी तुझसे पड़ गया काम,
मेरी बिनती सुने तो जानू,
मेरी बिनती सुने तो जानू,
मानू तुझे मैं राम,
राम नहीं तो कर दूंगा,
सारे जग में तुझे बदनाम,
दुनिया में तेरा हैं बड़ा नाम,
आज मुझे भी तुझसे पड़ गया काम।।
स्वर – श्री महेंद्र कपूर।
https://youtu.be/evUaRzK-I9c
भजन बहुत सुंदर, मधुर । शब्दों का सुंदर संकलन किया गया है
Very good word in Bhajan