दरबार तो एक ही है सांवल सरकार का है भजन लिरिक्स

दरबार तो एक ही है,
सांवल सरकार का है,
खाटू के नरेश का है,
नीले पे सवार का है,
दरबार तों एक ही है,
सांवल सरकार का है।।

तर्ज – होंठों से छु लो तुम।



क्यों भटके हजार जगह,

मन एक पे अटका ले,
इंकार नही करता,
कल पे भी नही टाले,
अभी मांग अभी ले जा,
दिल ये दिलदार का है,
दरबार तों एक ही है,
सांवल सरकार का है।।



खाटू का श्याम धणी,

जब कृपा अपार करे,
जो आया वो राजी गया,
पतझड़ में बहार करे,
यहाँ जीत मिले सबको,
मतलब नही हार का है,
दरबार तों एक ही है,
सांवल सरकार का है।।



मन में विश्वास लिए,

आ श्याम शरण आ जा,
दुनिया की परवाह कर,
तू हो के मगन आ जा,
यहाँ वहाँ ईधर क्या उधर,
रुकना बेकार का है,
दरबार तों एक ही है,
सांवल सरकार का है।।



तू खोल जुबां प्यारे,

बाबा को पुकार तो ले,
आएँगे जिस पथ से,
पलको से बुहार तो ले,
इतना सरल समझो,
सौदा एतबार का है,
दरबार तों एक ही है,
सांवल सरकार का है।।



दरबार तो एक ही है,

सांवल सरकार का है,
खाटू के नरेश का है,
नीले पे सवार का है,
दरबार तों एक ही है,
सांवल सरकार का है।।

स्वर – तुलसी जी गोयल।


Previous articleराधा नाम की लगाई फुलवारी चित्र विचित्र भजन लिरिक्स
Next articleसुनी रे मैंने श्याम धणी जग में तेरी शान घणी
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here