कुछ दे या ना दे श्याम इस अपने दीवाने को भजन लिरिक्स

कुछ दे या ना दे श्याम,
इस अपने दीवाने को,
दो आँसुं तो दे दे,
चरणों में बहाने को।।

तर्ज – बचपन की मोहब्बत को



नरसी ने बहाये थे,

मीरा ने बहाये थे,
नरसी ने बहाये थे,
मीरा ने बहाये थे,
जब जब भी कोई रोया,
तुम दौड़ के आये थे,
काफी है दो बुँदे,
घनश्याम रिझाने को,
दो आँसुं तो दे दे,
चरणों में बहाने को।।



आँसु वो खजाना है,

किस्मत से मिलता है,
आँसु वो खजाना है,
किस्मत से मिलता है,
इनके बह जाने से,
मेरा श्याम पिघलता है,
करुणा का तु सागर है,
अब छोड़ बहाने को,
दो आँसुं तो दे दे,
चरणों में बहाने को।।



दुःख में बह जाते हैं,

खुशियों में जरुरी है,
दुःख में बह जाते हैं,
खुशियों में जरुरी हैं,
आंसू के बिना ‘संजू ‘,
हर आंख अधूरी हैं,
पूरा करते आँसु,
हर इक हर्जाने को,
दो आँसुं तो दे दे,
चरणों में बहाने को।।



कुछ दे या ना दे श्याम,

इस अपने दीवाने को,
दो आँसुं तो दे दे,
चरणों में बहाने को।।

प्रेषक – ऋषभ गुप्ता
8900365191


Previous articleनथ म्हारी गम गई सा ब्रिज का वासी भजन लिरिक्स
Next articleमेरे हुजूर मुझे बेहिसाब प्यार करो भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here