वो कौन है जिसने हम को दी पहचान है,
कोई और नहीं वो खाटू वाला श्याम है,
जिसकी रहमत से होता हर एक काम है,
जिसकी रहमत से होता हर एक काम है,
मेरा श्याम है, मेरा श्याम है,
वो कौन हैं जिसने हम को दी पहचान है,
कोई और नहीं वो खाटू वाला श्याम है।।
तर्ज – कबतक चुप बैठे अब तो।
हर चाहत पूरी कर दी,
दिल की आवाज को सुनकर,
फूलों की सेज सजा दी,
राहों से कांटे चुनकर,
ये किसकी कृपा से,
हर सुख हर आराम है,
मेरा श्याम है, मेरा श्याम है,
वो कौन हैं जिसने हम को दी पहचान है,
कोई और नहीं वो खाटू वाला श्याम है।।
मुझे याद है बीते दिन वो,
जब खुशियां थी ओझल सी,
हर दिन था दुःख से मिलना,
हर घड़ियाँ थी मुश्किल सी,
फिर किसने आकर,
उनको दिया विराम है,
मेरा श्याम है, मेरा श्याम है,
वो कौन हैं जिसने हम को दी पहचान है,
कोई और नहीं वो खाटू वाला श्याम है।।
कंकर को मोती कर दे,
पत्थर में फूल खिलाए,
इस जग में एक ही है जो,
मिटटी में नाव चलाए,
वो कौन है जो गिरते को,
लेता थाम है,
मेरा श्याम है, मेरा श्याम है,
वो कौन हैं जिसने हम को दी पहचान है,
कोई और नहीं वो खाटू वाला श्याम है।।
हमने तो वो भी पाया,
जो ना था हमारे हक़ में,
‘सोनू’ का नाम लिखा है,
तुमने ही आज फलक में,
ये किसकी बदौलत,
चेहरे पर मुस्कान है,
मेरा श्याम है, मेरा श्याम है,
वो कौन हैं जिसने हम को दी पहचान है,
कोई और नहीं वो खाटू वाला श्याम है।।
वो कौन है जिसने हम को दी पहचान है,
कोई और नहीं वो खाटू वाला श्याम है,
जिसकी रहमत से होता हर एक काम है,
जिसकी रहमत से होता हर एक काम है,
मेरा श्याम है, मेरा श्याम है,
वो कौन हैं जिसने हम को दी पहचान है,
कोई और नहीं वो खाटू वाला श्याम है।।
Singer – Reshmi Sharma
Lyricist – Aaditya Modi “Sonu”
Very nice bhajan Radhe radhe
Very Nice Bhajan……
Marvelous bhajannnn……
Humko bhajan achcha laga
Bahut nice