कदम कदम पर साथ है मैया तुम्हारा भजन लिरिक्स

Kadam Kadam Par Sath Hai Maiya Tumhara

कदम कदम पर साथ है,
मैया तुम्हारा,
ओ मैया तुम्हारा,
एक जनम क्या,
जनम जनम तक,
लूंगा नाम तुम्हारा,
कदम कदम पर साथ हैं,
मैया तुम्हारा,
ओ मैया तुम्हारा।।

तर्ज – जनम जनम का साथ है।



मेरा मन कहता है,

दर्शन आज करूँगा,
अपने दिल की बातें,
माँ से आज कहूंगा,
दिल की बातें सुनकर दाती,
देगी भव से किनारा,
कदम कदम पर साथ हैं,
मैया तुम्हारा,
ओ मैया तुम्हारा।।



चिंता हरने वाली,

सब पर करम कमाती,
कितने रूप बदलकर,
सबकी लाज बचाती,
माँ शक्ति माँ काली दुर्गा,
देती सबको सहारा,
कदम कदम पर साथ हैं,
मैया तुम्हारा,
ओ मैया तुम्हारा।।



‘जित’ की सुनकर विनती,

आ माँ आ जाओ,
‘योगी’ को भी माता,
दर्शन दिखलाओ,
सदा सदा खुशियों में झूमे,
घर संसार हमारा,
कदम कदम पर साथ हैं,
मैया तुम्हारा,
ओ मैया तुम्हारा।।



कदम कदम पर साथ है,

मैया तुम्हारा,
ओ मैया तुम्हारा,
एक जनम क्या,
जनम जनम तक,
लूंगा नाम तुम्हारा,
कदम कदम पर साथ हैं,
मैया तुम्हारा,
ओ मैया तुम्हारा।।


Previous articleजहाँ ले चलोगी वही मैं चलूँगा माता भजन लिरिक्स
Next articleकैसा प्यारा ये दरबार है श्याम भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here