आया मैं आया बाबा मैं तो आया,
तुझे अपना हाल दिखाने,
सोई तकदीर जगाने,
तुझे दिल की आज सुनाने,
चरणों में ढोक लगाने,
तुझे अपना हाल दिखाने,
आया मै आया बाबा मै तो आया।।
कहते है लोग तुझे संकटहारी,
मेहंदीपुर वाला बाबा बड़ा बलकारी,
मेरे संकट दूर भगा दे,
चरणों से अपने लगा ले,
मेरे दिल में ज्योत जगादे,
मुझे अपना बाबा बना ले,
आया मै आया बाबा मै तो आया।।
दीन जनों का बाबा काम बनेगा,
बाबा तुम्हारा डंका बजेगा,
इस निर्बल को अपना ले,
चरणों का दास बना ले,
हिवडे में जोत जगा दे,
मुझे अपना दरस दिखा दे
आया मै आया बाबा मै तो आया।।
हमने तुम्ही से बाबा अरज लगाई,
तेरे पास आके मेरी आँख भर आई,
चरणों का दास बना ले,
चरणों से अपने लगा ले,
मेरे दिल में जोत जगा ले,
मेहंदीपुर मुझे बुला ले,
आया मै आया बाबा मै तो आया।।
आया मैं आया बाबा मैं तो आया,
तुझे अपना हाल दिखाने,
सोई तकदीर जगाने,
तुझे दिल की आज सुनाने,
चरणों में ढोक लगाने,
तुझे अपना हाल दिखाने,
आया मै आया बाबा मै तो आया।।
गायक – कन्हैया मित्तल जी।