ऐ नर ज़रा बता दे कौतुक ये क्या किया है

ऐ नर ज़रा बता दे,
कौतुक ये क्या किया है,
तूने जगत में आकर,
सतगुरु भुला दिया है।।

तर्ज – मुझे इश्क़ है तुझी से।



तू गर्भ के नरक में,

जब कष्ट सह रहा था,
बाहर मुझे निकालो,
रो रो के कह रहा था,
पर तूने जन्म लेकर,
वादा भुला दिया है,
अनमोल हीरा जन्म,
यूँ ही गवा दिया है,
ऐ नर ज़रा बता दे।।



तेरी ये ज़िंदगानी,

एक बुलबुला है पानी,
फिर भी नही तू समझा,
नादान ओ प्राणी,
तू किस लिए था आया,
ये भी न समझ पाया,
अपना निशान अपने,
हाथों मिटा दिया है,
ऐ नर ज़रा बता दे।।



ऐ नर ज़रा बता दे,

कौतुक ये क्या किया है,
तूने जगत में आकर,
सतगुरु भुला दिया है।।

– भजन लेखन एवं प्रेषक –
अमन शर्मा
9720091697


 

Previous articleओ कान्हा रे कान्हा तु मथुरा में जाके भुल ना जईयो
Next articleओ थारी वानरी सुरत प्यारी लागे मारा बालाजी
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here