निर्बल का साथी है तू दाता दयावान है भजन लिरिक्स

निर्बल का साथी है तू,
दाता दयावान है,
सांवरा सलोना तू,
प्यार का खिलौना तू,
हर दिल का अरमान है,
निर्बल का साथी हैं तू,
दाता दयावान है।।

तर्ज – फूलों सा चेहरा तेरा।



जिसका नहीं है कोई जहां में,

उसको तू देता सहारा सदा,
तेरे भरोसे जो जी रहे हैं,
हस हस के करते गुजारा सदा,
तेरा सहारा है, साथ तुम्हारा है,
उसका जमाना क्या बिगाड़ सकेगा,
तूने बनाया है, जो तूने बसाया है,
उसको कोई कैसे उजाड़ सकेगा,
मस्ती में झूमे सदा,
तू जिसपे मेहरबान है,
सांवरा सलोना तू,
प्यार का खिलौना तू,
हर दिल का अरमान है,
निर्बल का साथी हैं तू,
दाता दयावान है।।



आया है जो भी कुछ मांगने को,

खाली गया ना वो दरबार से,
हर दम खुला है तेरा खजाना,
और तू लुटाता बड़े प्यार से,
उदास नहीं कोई,निराश नहीं कोई,
जो रोता हुआ आया वो हसता गया है,
तेरी शरण आया जो मांगा वही पाया,
तेरा प्यार सब पर बरसता गया है,
दानी है वरदानी तू,
भक्तों का भगवान है,
सांवरा सलोना तू,
प्यार का खिलौना तू,
हर दिल का अरमान है,
निर्बल का साथी हैं तू,
दाता दयावान है।।



बांकी लटक पे बांकी मटक पे,

आंखें अटक गई मैं क्या करूं,
बांकी अदा पे होके फिदा ये,
नियत भटक गई मैं क्या करूं,
दोष क्या है मेरा, है रूप ऐसा तेरा,
जो एक झलक देखा दीवाना हो गया,
मान लो हमारी ओ बांके बिहारी,
मैं क्या तेरा आशिक जमाना हो गया,
तन-मन-धन जानो जिगर,
सब तुझ पे कुर्बान है,
सांवरा सलोना तू,
प्यार का खिलौना तू,
हर दिल का अरमान है,
निर्बल का साथी हैं तू,
दाता दयावान है।।



निर्बल का साथी है तू,

दाता दयावान है,
सांवरा सलोना तू,
प्यार का खिलौना तू,
हर दिल का अरमान है,
निर्बल का साथी हैं तू,
दाता दयावान है।।

गायक – श्री लखबीर सिंह लक्खा जी,
प्रेषक – शेखर चौधरी,
मो – 9074110618


Previous articleकाम कंट का जाया तू भक्तो का प्यारा है भजन लिरिक्स
Next articleदे दे थोड़ा प्यार तेरा क्या घट जाएगा श्याम भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

2 COMMENTS

    • इस प्रतिक्रिया के लिए आपका धन्यवाद।
      कृपया प्ले स्टोर से “भजन डायरी” एप्प डाउनलोड करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here