जाके सिर पर हाथ म्हारा बालाजी को होवे है भजन लिरिक्स

जाके सिर पर हाथ,
म्हारा बालाजी को होवे है,
वाको बाल ना बाको होवे है ,
जाकें सिर पर हाथ।।

तर्ज – एक तेरा साथ हमको।



कलयुग में बाबा का,

घर घर बजे डंका,
बड़े बलकारी है,
जो भाव से ध्यावे,
पल भर में आ जावे,
करे ना देरी है,
जाका जैसा भाव,
बाबो वैसे ही फल देवे है,
वाको बाल ना बाको होवे है ,
जाकें सिर पर हाथ,
म्हारा बालाजी को होवे है,
वाको बाल ना बाको होवे है ,
जाकें सिर पर हाथ।।



दुनिया की मस्ती में,

मत भूल बाबा ने,
यो ही तेरे काम को,
जईया मनावोला,
यो मान जावेगो,

भुको है भाव को,
भक्ता रो परिवार,
यो तो ताण के खुटी सोवे है,
वाको बाल ना बाको होवे है ,
जाकें सिर पर हाथ,
म्हारा बालाजी को होवे है,
वाको बाल ना बाको होवे है ,
जाकें सिर पर हाथ।।



एक बार जावोगा,

हर बार जावोगा,
बाबा के मेले में,
आंनद ही आंनद,
अमृत की हो बिरखा,
बाबा के मेले में,
लेकर याको नाम जो भी ,
पैदल याके जावे है,
वाको बाल ना बाको होवे है ,
जाकें सिर पर हाथ,
म्हारा बालाजी को होवे है,
वाको बाल ना बाको होवे है ,
जाकें सिर पर हाथ।।



जाके सिर पर हाथ,

म्हारा बालाजी को होवे है,
वाको बाल ना बाको होवे है ,
जाकें सिर पर हाथ।।

स्वर – राजीव ( जयपुर )


Previous articleवीर बजरंगबली तेरा ही सहारा है भजन लिरिक्स
Next articleजय भटियाणी माता माजिसा आरती लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here