मैं बेकदर था कदर हो गई है भजन लिरिक्स

मैं बेकदर था कदर हो गई है,
मेरे सावरे की मेहर हो गई है,
मैं बेकदर था।।



मेरे सर पे ऐसा ये हाथ फिराया,

जमी का था कतरा फलक पे बिठाया,
किया मुझे पे ऐहसा मेरे सावरे ने,
भिखारी को अपने गले से लगाया ,
दुआ मांगी थी वो असर हो गई है,
मेरे सावरे की मेहर हो गई है,
मैं बेकदर था।।



परिंदा में बन कर उड़ा जा रहा हूँ,

मैं रहमत से इसकी चला जा रहा हूँ,
जमाना हुआ हे हेरान सारा,
कहाँ से में खुशिया सभी पा रहा हूँ,
छुपकर थी रखी जो बाते सभी से,
सभी को अब इस की खबर हो गई है,
मेरे सावरे की मेहर हो गई है,
मैं बेकदर था।।



कोई भी नही था मेरा इस जहा में,

कहूं सच में यारो जमी आसमा में,
जहा ‘शर्मा’ जाता वही हार पाता,
चला आया जब से खाटू श्याम आशिया में,
वही हार मुझसे हार रही है,
वही जीत मेरी हमसफर हो रही हैं,
मेरे सावरे की मेहर हो गई है,
मैं बेकदर था।।



मैं बेकदर था कदर हो गई है,

मेरे सावरे की मेहर हो गई है,
मैं बेकदर था।।

Singer : Naresh Saini
Sent By : Hariom Chouhan


Previous articleअच्छे बुरे भी जैसे हालात में तू रखना भजन लिरिक्स
Next articleदिल लगना आ गया हमें कृष्ण भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here